DA Hike in Madhya Pradesh: महंगाई भत्ते का आज ऐलान!.. कैबिनेट की बैठक में CM करेंगे वेतन में इजाफे की घोषणा? सरकारी कर्मचारियों की नजर

भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के लिए 3.51 लाख टन मूंग की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया था। राज्य सरकार ने भी इसी के समानांतर 3.51 लाख टन मूंग खरीदने का लक्ष्य रखा था।

DA Hike in Madhya Pradesh: महंगाई भत्ते का आज ऐलान!.. कैबिनेट की बैठक में CM करेंगे वेतन में इजाफे की घोषणा? सरकारी कर्मचारियों की नजर

DA Hike in Madhya Pradesh || Image- IBC24 News File

Modified Date: September 2, 2025 / 08:34 am IST
Published Date: September 2, 2025 8:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • MP में महंगाई भत्ते में 3% वृद्धि संभव
  • केंद्र सरकार करेगी मध्यप्रदेश से अतिरिक्त मूंग खरीद
  • कैबिनेट बैठक में विकास योजनाओं पर भी चर्चा

DA Hike in Madhya Pradesh: भोपाल: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। सम्भावना जताई जा रही है कि, इस बैठक में राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

READ MORE: 7th Pay Commission Latest Update: आज 3 फ़ीसदी बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का DA!.. कैबिनेट की बैठक में लगेगी इजाफे के प्रस्ताव पर मुहर

हो सकती है 3 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी

फिलहाल प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को भारत सरकार के कर्मचारियों के समान ही 55% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। महंगाई भत्ते में वृद्धि के फल स्वरुप एरियर राशि का भुगतान पांच समान किस्तों में जून 2025 से अक्टूबर 2025 तक किये जाने का ऐलान भी अप्रैल में किया गया था। सम्भवना जताई जा रही है कि, इस बार सरकार दूसरे छमाही के लिए महंगाई भत्ते में न्यूनतम 3 फ़ीसदी की वृद्धि कर सकती है।

 ⁠

बताया जा रहा कि कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए किये जाने वाले ऐलान से अलग कैबिनेट के एजेंडे में विकास योजनाओं, नई नीतियों और जनहित से जुड़े प्रस्ताव शामिल होने की संभावना है। राजनीतिक हलकों और प्रशासनिक गलियारों की नजर इस बैठक पर टिकी हुई है, क्योंकि इसमें लिए गए फैसले सीधे तौर पर जनता से जुड़े मुद्दों को प्रभावित करेंगे।

एमपी का मूंग खरीदेगी केंद्र सरकार

DA Hike in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य में इस वर्ष निर्धारित लक्ष्य से अधिक मूंग का उत्पादन हुआ है जिसे अब भारत सरकार केंद्रीय पूल में खरीदेगी। इससे हजारों किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा।

READ ALSO: NHM Employees Dismissal Order: NHM के लिए डेडलाइन तय.. आज नहीं लौटे काम पर तो सरकार करेगी सेवा समाप्त, भड़के संघ ने दी चेतावनी

भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के लिए 3.51 लाख टन मूंग की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया था। राज्य सरकार ने भी इसी के समानांतर 3.51 लाख टन मूंग खरीदने का लक्ष्य रखा था। इस तरह कुल 7.02 लाख टन मूंग की खरीद की योजना थी। राज्य में मूंग का उत्पादन उम्मीद से अधिक हुआ है। अब तक कुल 7,72,433 टन मूंग का उपार्जन किया जा चुका है, जो निर्धारित संयुक्त लक्ष्य से लगभग 70 हजार टन अधिक है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown