एमएससी बैंक ने देश का पहला साइबर सुरक्षा परिचालन केंद्र स्थापित किया

एमएससी बैंक ने देश का पहला साइबर सुरक्षा परिचालन केंद्र स्थापित किया

  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 02:06 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 02:06 PM IST

मुंबई, 15 जून (भाषा) महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससी बैंक) ने बढ़ते साइबर खतरों से सुरक्षा के लिए देश का पहला साइबर सुरक्षा परिचालन केंद्र (सी-एसओसी) स्थापित किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई के वाशी में 50 करोड़ रुपये की लागत से सहकार सुरक्षा नामक सुविधा स्थापित की गई है।

एमएससी बैंक के चेयरमैन विद्याधर अनास्कर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि सहकारी बैंकों और उनके ग्राहकों को साइबर धोखाधड़ी से बचाने की तत्काल जरूरत के कारण बैंक ने सी-एसओसी की स्थापना की।

उन्होंने कहा, ”हाल के वर्षों में सहकारी बैंकों पर 10 लाख से अधिक साइबर हमले हुए हैं, जिससे करोड़ों रुपये का वित्तीय नुकसान हुआ। अकेले एक विशेष धोखाधड़ी से लगभग 50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।”

अनास्कर ने कहा कि ज्यादातर सहकारी और ग्रामीण बैंक मजबूत साइबर सुरक्षा बुनियादी ढांचे का निर्माण करने में समर्थ नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास न तो तकनीकी जनशक्ति है और न ही धन। इसलिए हमने इस क्षेत्र के लिए एक साझा साइबर सुरक्षा तंत्र विकसित किया है।’’

उन्होंने कहा कि सी-एसओसी की सेवाएं सदस्य बैंकों को निःशुल्क दी जाएंगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय