तूफान की चेतावनी के कारण मुंबई हवाईअड्डा रात आठ बजे तक बंद
तूफान की चेतावनी के कारण मुंबई हवाईअड्डा रात आठ बजे तक बंद
नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए) ने सभी सेवाएं चक्रवात ‘ताउते’ की चेतावनी के मद्देनजर अब रात आठ बजे तक निलंबित रखने की घोषणा की है। इससे पहले, शाम छह बजे तक सेवाएं निलंबित रखने की सूचना दी गयी थी।
यह दिन में तीसरी बार है जब निजी हवाईअड्डा परिचालक ने सेवाएं निलंबित रखने की अवधि बढ़ायी है। उसने शुरू में पूर्वाह्न 11 बजे से तीन घंटे के लिये सेवाएं बंद करने की घोषणा की गयी थी। बाद में उसे बढ़ाकर शाम छह बजे तक किया गया।
सीएसएमआईए ने अपने ताजा बयान में कहा, ‘‘चक्रवात को देखते हुए मुंबई हवाईअड्डे पर परिचालन 17 मई को स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे तक बंद रहेगा।’’
मुंबई हवाईअड्डा देश में दूसरा सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण यात्रा मांग फिलहाल कम है और यहां से फिलहाल रोजाना करीब 250 उड़ानों का परिचालन होता है।
इस बीच, मुंबई आ रही इंडियो और स्पाइसजेट की तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया गया है।
सीएसएमआईए ने कहा कि शहर आने वाली इंडिगो की एक उड़ान को हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया, जबकि स्पाइसजेट की एक उड़ान को सूरत की ओर मोड़ा गया। बयान के मुताबिक इसके अलावा इंडिगो की एक उड़ान को वापस लखनऊ भेजा गया।
अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान के कारण सोमवार को मुंबई और आसपास के इलाके पर असर पड़ा है। इस तूफान के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
भाषा
रमण मनोहर
मनोहर

Facebook



