इस तारीख को इस हवाईअड्डे पर हवाई सेवा रहेगी बंद, ये रही वजह

मुंबई हवाईअड्डे पर 18 अक्टूबर को छह घंटे के लिये उड़ानों का परिचालन रहेगा निलंबित

  •  
  • Publish Date - September 22, 2022 / 10:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) मुंबई हवाईअड्डे पर हवाईपट्टी (रनवे) के रखरखाव कार्यों को लेकर 18 अक्टूबर को उड़ानों का परिचालन छह घंटे के लिये निलंबित रहेगा। हवाईअड्डे का संचालन करने वाले अडाणी समूह ने बृहस्पतिवार को यह कहा।

मुंबई हवाईअड्डे पर दो ‘इंटरसेक्टिंग’ रनवे हैं। यहां से प्रतिदिन लगभग 800 उड़ानों का परिचालन होता है। इससे यह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाद दूसरा सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है।

हवाईअड्डा परिचालक अडाणी समूह ने कहा कि रखरखाव संबंधी कार्यों के लिये उसकी 18 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से शाम पांच बजे तक दोनों रनवे को बंद करने की योजना है।

मुंबई हवाईअड्डा चलाने वाले संयुक्त उद्यम में अडाणी समूह की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (सीएसएमआई) ने कहा कि सुचारू रूप से रखरखाव कार्यों को पूरा करने के लिये उड़ानों का पुनर्निर्धारण किया गया है।