नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच देश के तेल-तिलहन बाजारों में बुधवार को सरसों तेल-तिलहन में मामूली सुधार आया। बाकी सभी तेल तिलहन (मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल एवं पामोलीन और बिनौला तेल) के भाव पूर्वस्तर पर रहे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट है। शिकॉगो एक्सचेंज में कल रात भी गिरावट आई थी।
उन्होंने कहा कि बिनौला, सरसों, मूंगफली पेराई मिल वाले घाटे के कारोबार से अब त्रस्त हो चले हैं।
सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र में कुछ साल्वेंट प्लांट वाले, किसानों से तिलहन खरीद करने वाले आढ़तियों को पहले उनके सोयाबीन फसल के लिए हाथ के हाथ भुगतान कर दिया करते थे लेकिन अब इन आढ़तियों को किये जाने वाले भुगतान में 20-25 दिन की देर हो रही है और भुगतान भी मुश्किल से किया जाता है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा मौसम के कारण मंडियों में आवक घटने और किसानों के नीचे भाव में बिकवाली से बचने के कारण सरसों तेल-तिलहन में मामूली सुधार के अलावा सस्ते आयातित खाद्यतेलों की भरमार के बीच मांग प्रभावित होने से बाकी तेल तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बने हैं।
बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 5,350-5,400 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,700-6,775 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,650 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,340-2,615 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 9,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,685 -1,780 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,685 -1,785 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 7,925 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 7,600 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,275 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 8,900 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,970-5,020 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,770-4,820 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण