नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) ‘गोल्ड लोन’ देने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 87 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2,345 करोड़ रुपये रहा।
पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,251.1 करोड़ रुपये था।
मुथूट फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय बढ़कर 6,461 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,126 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान, ब्याज आय बढ़कर 6,304 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 4,068 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का खर्च सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में 3,309 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,418 करोड़ रुपये था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण