होटल उद्योग के बारे में प्रामाणिक जानकारी देने वाला एआई इंजन ‘नमस्ते’ पेश

होटल उद्योग के बारे में प्रामाणिक जानकारी देने वाला एआई इंजन 'नमस्ते' पेश

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 06:38 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 06:38 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) होटल एवं आतिथ्य क्षेत्र के बारे में मनचाही जानकारी जुटाने के एक मंच के तौर पर कृत्रिम मेधा (एआई) पर आधारित सर्च इंजन ‘नमस्ते’ पेश किया गया है। इसकी मदद से कुछ सेकंड में ही आतिथ्य उद्योग से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब जुटाया जा सकता है।

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईआईएचएम) और कोलकाता स्थित वैश्विक गहन-प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता एन्टिओवी टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को इसे राष्ट्रीय राजधानी में पेश किया।

इसका उद्देश्य एआई का इस्तेमाल कर सीखने, निर्णय लेने और नवाचार को सशक्त बनाना है, ताकि आतिथ्य बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हो।

आईआईएचएम के चेयरमैन सुबर्नो बोस ने इस बारे में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘यह आतिथ्य के बारे में सीख देने के तरीके और भविष्य में आतिथ्य व्यवसाय के संचालन के तरीके को बदलने जा रहा है। ‘नमस्ते जीपीटी’ छात्रों, शिक्षकों और आतिथ्य व्यवसाय चलाने वालों के लिए एक अविश्वसनीय सहायक साबित होगा।’

उन्होंने इसे आतिथ्य क्षेत्र का भविष्य बताते हुए कहा कि यह काम को अधिक कुशल, व्यवस्थित और सुगठित बना देगा। इसके अलावा यह मौजूदा समय में कार्यों पर खर्च किए जाने वाले समय को आधे से भी कम कर देगा।

‘नमस्ते जीपीटी’ परियोजना से जुड़े लोगों का कहना है कि यह इंटरनेट की व्यापक दुनिया से सूचनाएं जुटाने की जगह विशिष्ट संस्थानों एवं पेशेवर निकायों से जुटाए गए आंकड़ों, शोध एवं जानकारी का गहन विश्लेषण करता है।

बोस ने दावा किया कि ‘नमस्ते जीपीटी’ सामान्य चैटजीपीटी और अन्य एआई मंचों से अलग है क्योंकि यह विशेष रूप से केवल आतिथ्य-आधारित सवालों के ही जवाब देता है और इसकी जानकारी ‘प्रामाणिक’ है।

‘नमस्ते जीपीटी’ फिलहाल सार्वजनिक पंजीकरण के लिए नहीं खुला है। लेकिन आतिथ्य शिक्षा उद्योग के प्रमुख हितधारकों और सदस्यों को धीरे-धीरे इसकी पहुंच मुहैया कराई जाएगी।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण