नारा लोकेश ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, आंध्र प्रदेश के विकास के लिए मांगा केंद्र का सहयोग

नारा लोकेश ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, आंध्र प्रदेश के विकास के लिए मांगा केंद्र का सहयोग

  •  
  • Publish Date - September 5, 2025 / 05:59 PM IST,
    Updated On - September 5, 2025 / 05:59 PM IST

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री नारा लोकेश ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य में निवेश प्रोत्साहन एवं विकास योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से अधिक सहयोग की मांग की।

मुलाकात के दौरान, लोकेश ने आंध्र प्रदेश के लिए एडवांस्ड सिस्टम इन पैकेज (एएसआईपी) सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और इसे राज्य के औद्योगिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्री ने केंद्र से आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग की स्थापना में सहयोग जारी रखने की मांग की और कहा कि इससे राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर और आर्थिक वृद्धि होगी।

बतौर शिक्षा मंत्री, लोकेश ने प्रधानमंत्री को राज्य में राजग सरकार द्वारा लागू की जा रही शिक्षा क्षेत्र की सुधार योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने और परिणामों को बेहतर बनाने के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र किया और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र से सहयोग मांगा।

लोकेश ने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा घोषित अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि ये सुधार आंध्र प्रदेश के एमएसएमई क्षेत्र और मध्यम वर्ग के लिए बड़ा प्रोत्साहन हैं।

उन्होंने कहा कि ये सुधार गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत देंगे तथा छोटे व्यवसायों को भी समर्थन मिलेगा।

मंत्री ने बताया कि आंध्र प्रदेश में गठबंधन सरकार ने पिछले 15 महीनों में केंद्र सरकार के सहयोग से कई कल्याणकारी और विकास योजनाएं शुरू की हैं।

लोकेश ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को पूरा करने में आंध्र प्रदेश की पूरी भागीदारी का आश्वासन भी दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के विकास में केंद्र सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

भाषा योगेश रमण

रमण