एनबीसीसी ने ग्रेटर नोएडा में 3,217 करोड़ रुपये में 1,233 फ्लैट बेचे

एनबीसीसी ने ग्रेटर नोएडा में 3,217 करोड़ रुपये में 1,233 फ्लैट बेचे

  •  
  • Publish Date - February 11, 2025 / 10:10 PM IST,
    Updated On - February 11, 2025 / 10:10 PM IST

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी ने ग्रेटर नोएडा में एक नई परियोजना में ई-नीलामी के माध्यम से 3,217 करोड़ रुपये में 1,233 फ्लैट बेचे हैं। यह कंपनी को दिवालिया हो चुके आम्रपाली समूह की अटकी पड़ी परियोजनाओं को पूरा करने में मदद करेगा।

उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार, एनबीसीसी (इंडिया) लि. के माध्यम से आम्रपाली की अटकी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए ‘आम्रपाली स्टाल्ड प्रोजेक्ट्स इन्वेस्टमेंट्स रिकंस्ट्रक्शन एस्टैब्लिशमेंट’ (एएसपीआईआरई) का गठन किया गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को 38,000 फ्लैट पूरे करने और इसे घर खरीदारों को सौंपने के लिए कहा गया है।

एनबीसीसी ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसने ई-नीलामी के माध्यम से एस्पायर गोल्फ होम्स में 1,233 फ्लैट सफलतापूर्वक बेचे हैं। इससे संबंधित शुल्कों को छोड़कर कुल 3,216.95 करोड़ रुपये का बिक्री मूल्य प्राप्त हुआ है।

परियोजना ‘एस्पायर गोल्ड होम्स’ में 11 टावर में कुल 1,507 फ्लैट हैं। एनबीसीसी ने इससे पहले 274 फ्लैट बेचे थे।

नीलामी में जबर्दस्त प्रतिक्रिया देखी गई। बोलियां आरक्षित मूल्य से काफी अधिक थीं।

बयान के अनुसार, ‘‘यह कोष बैंक कर्ज भुगतान सहित चल रही परियोजनाओं की कोष जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।’’

यह बिक्री रुकी हुई आम्रपाली परियोजनाओं को पूरा करने में सहायक होगी और कई घर खरीदारों के अपने घर के सपने को पूरा करेगी।

भाषा रमण अजय

अजय