एनबीसीसी का जयपुर में 3,700 करोड़ रुपये की परियोजना विकास के लिए रीको के साथ समझौता

एनबीसीसी का जयपुर में 3,700 करोड़ रुपये की परियोजना विकास के लिए रीको के साथ समझौता

  •  
  • Publish Date - September 11, 2025 / 09:27 PM IST,
    Updated On - September 11, 2025 / 09:27 PM IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी ने जयपुर में 3,700 करोड़ रुपये की परियोजना विकसित करने के लिए राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (रीको) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

एनबीसीसी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास राजस्थान मंडपम और संबद्ध बुनियादी ढांचे के विकास के लिए रीको के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस परियोजना का मूल्य लगभग 3,700 करोड़ रुपये है।

एनबीसीसी को इस 95 एकड़ की परियोजना के लिए कार्यकारी एजेंसी नियुक्त किया गया है।

बयान में कहा गया है, ‘‘रीको, एनबीसीसी को 50 करोड़ रुपये का प्रारंभिक ब्याज-मुक्त अग्रिम प्रदान करेगा, जबकि एनबीसीसी शेष धनराशि निर्मित स्थानों और नियोजित भूखंडों की बिक्री और पट्टे के माध्यम से जुटाएगी।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण