एनसीएलएटी के कार्यवाहक चेयरपर्सन न्यायमूर्ति भट्ट को मिला एक और विस्तार

एनसीएलएटी के कार्यवाहक चेयरपर्सन न्यायमूर्ति भट्ट को मिला एक और विस्तार

  •  
  • Publish Date - October 29, 2020 / 01:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) सरकार ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के कार्यवाहक चेयरपर्सन न्यायमूर्ति बी एल भट्ट का कार्यकाल एक बार फिर से बढ़ा दिया है। उनका कार्यकाल इस वर्ष के अंत तक के लिये बढ़ाया गया है।

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, वह 31 दिसंबर तक या नियमित चेयरपर्सन के नियुक्त किये जाने तक या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।

भट्ट के कार्यकाल में यह तीसरी बार विस्तार किया गया है। उनका कार्यकाल सबसे पहले 15 मार्च को तीन महीने के लिये बढ़ाया गया था। इसके बाद उनका कार्यकाल 15 जून को फिर से तीन महीने के लिये और उसके बाद एक महीने के लिये यानी 16 अक्टूबर तक के लिये बढ़ाया गया था।

न्यायमूर्ति एसजे मुखोपाध्याय के 15 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त होने के बाद से एनसीएलएटी के पास नियमित चेयरपर्सन नहीं है।

मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, भट्ट के साथ ही सदस्य न्यायमूर्ति एआईएस चीमा का कार्यकाल भी 31 दिसंबर 2020 तक के लिये बढ़ा दिया गया है।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर