एनडीडीबी ने बायोगैस आधारित खाद प्रबंधन मॉडल को बढ़ावा देने के लिए सस्टेन प्लस के साथ समझौता किया

एनडीडीबी ने बायोगैस आधारित खाद प्रबंधन मॉडल को बढ़ावा देने के लिए सस्टेन प्लस के साथ समझौता किया

  •  
  • Publish Date - May 24, 2021 / 03:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने सोमवार को कहा कि उसने बायोगैस आधारित खाद को बढ़ावा देने के लिए सस्टेन प्लस एनर्जी फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है।

एनडीडीबी के कार्यकारी निदेशक मीनेश शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘यह गठबंधन एनडीडीबी को डेयरी सहकारी समितियों और उत्पादक कंपनियों के नेटवर्क के माध्यम से देश के अन्य हिस्सों में बायोगैस खाद प्रबंधन मॉडल के अनुभव का परीक्षण करने और उसकी पुनरावृत्ति करने में मदद करेगा।’’

उन्होंने कहा कि बायोगैस आधारित खाद प्रबंधन मॉडल छोटे किसानों की खाना पकाने की स्वच्छ ऊर्जा की जरूरत पूरा करने और कृषि में पोषक तत्वों से भरपूर जैव-कचरे के उपयोग को बढ़ावा देने में मदद करता है।

शाह ने आगे कहा कि किसान अधिशेष जैव-कीचड़ बेच कर भी आय कमा सकते हैं। एकत्रित अधिशेष घोल का उपयोग जैविक खाद बनाने में किया जाता है। सस्टेन प्लस के निदेशक गणेश नीलम ने कहा कि यह साझेदारी सस्टेन प्लस को विकेंद्रीकृत टिकाऊ ऊर्जा पहुंच कार्यक्रमों और प्रौद्योगिकियों को बढ़ाने में मदद करेगी।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर