नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि सेवाओं के क्षेत्र के व्यापार आंकड़ों की समीक्षा करना जरूरी है, क्योंकि इससे हितधारकों को सही निर्णय लेने में मदद मिलेगी।
ट्रेड इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स (टीआईए) पोर्टल का शुभारंभ करते हुए गोयल ने कहा कि उद्योग को मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) का उपयोग बढ़ाना चाहिए।
मंत्री ने कहा कि यह पोर्टल निर्यातकों को मुक्त व्यापार समझौतों का बेहतर उपयोग करने में मदद करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘कभी ना कभी सेवाओं के आंकड़ों की भी समीक्षा करनी होगी। अभी यह पूरी तरह से अज्ञात है। सेवाओं के आंकड़ो का कोई सही और भरोसेमंद विश्लेषण शायद ही मौजूद हो।’’
उन्होंने कहा कि जैसे जर्मनी को 90,000 श्रमिकों की जरूरत है और यूरोप और जापान में बड़ी संख्या में देखभाल करने वालों की आवश्यकता है, यह जानकारी छोटे शहरों के लोगों को नहीं पता होती।
भाषा
योगेश अजय
अजय