नेपाल ने एसजेवीएन के साथ 1.3 अरब डॉलर की बिजली परियोजना के लिए समझौता किया

नेपाल ने एसजेवीएन के साथ 1.3 अरब डॉलर की बिजली परियोजना के लिए समझौता किया

नेपाल ने एसजेवीएन के साथ 1.3 अरब डॉलर की बिजली परियोजना के लिए समझौता किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: July 12, 2021 8:19 am IST

काठमांडू, 12 जुलाई (भाषा) नेपाल ने अपने पूर्वी हिस्से में 679 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना के विकास के लिए भारत की सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) के साथ 1.3 अरब डॉलर का समझौता किया है, जो पड़ोसी देश में भारत द्वारा शुरू किया गया दूसरा बड़ा उद्यम होगा।

निवेश बोर्ड नेपाल द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 2017 की लागत अनुमानों के आधार पर सबसे बड़ी विदेशी निवेश वाली परियोजना पूर्वी नेपाल में संखुवासभा और भोजपुर जिलों के बीच स्थित है।

कुल 679 मेगावाट क्षमता वाली लोवर अरुण जलविद्युत परियोजना भारत द्वारा शुरू की गई दूसरी बड़ी परियोजना है। इससे पहले भारत ने 1.04 अरब अमेरिकी डॉलर लागत वाली 900 मेगावाट क्षमता की अरुण-3 जलविद्युत परियोजना शुरू की थी।

 ⁠

निवेश बोर्ड नेपाल के अनुसार रविवार को काठमांडू में निवेश बोर्ड नेपाल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील भट्ट और एसजेवीएन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने परियोजना के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

इस परियोजना को बनाओ, रखो, चलाओ और सौंपो (बीओओटी) मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में