नीदरलैंड इकाई की जांच-परख दो माह पूरी कर लेगा खरीदार:टाटा स्टील सीएफओ

नीदरलैंड इकाई की जांच-परख दो माह पूरी कर लेगा खरीदार:टाटा स्टील सीएफओ

  •  
  • Publish Date - November 17, 2020 / 12:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) टाटा स्टील के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) कौशिक चटर्जी ने मंगलवार को कहा कि कंपनी के नीदरलैंड के कारोबार को बेचने के काम में सम्पत्ति और देनदारी की जांच परख का काम दो माह में निपट जाएगा।

यूरोप में टाटा स्टील अपने इजमुइदेन स्टीलवर्क्स समेत नीदरलैंड कारोबार को बेचने के लिए स्वीडन की इस्पात कंपनी एसएसएबी के साथ चर्चा कर रही है। टाटा स्टील नीदरलैंड और टाटा स्टील ब्रिटेन को अलग करने की कार्रवाई चल रही है। इसके बाद दोनों कंपिनयों के लिए अगल अलग रणनीति अपनायी जाएगी।

चटर्जी ने कहा कि टाटा स्टील नीदरलैंड में सभी हितधारकों के साथ काम कर रही है। इसमें प्रबंधन बोर्ड और पर्यवेक्षक बोर्ड शामिल हैं। खरीदने वाले पक्ष ने कंपनी की सम्पत्ति और देनदारियों की विधिवत जांच शुरू कर दी है हालांकि कोविड-19 के दौर में यह थोड़ी धीमी रफ्तार से बढ़ रही है। इस काम को तेज किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ दो महीने में हम कारोबार बिक्री की तय प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे और उस स्थिति में होंगे जहां कंपनी के मूल्यांकन, बिक्री पेशकश की रुपरेखा इत्यादि के बारे में जानकारी देने के लिए तैयार होंगे। तय प्रक्रिया के पूरा होने के बाद हम अंतिम वित्तीय लेनदेन, बातचीत और दस्तावेजी कामों की शुरूआत करेंगे।’’

पिछले हफ्ते कंपनी ने कहा था कि वह इसके लिए स्वीडन की एसएसएबी के साथ बातचीत शुरू कर चुकी है।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर