नये सौदों से तांबा वायदा में हल्की मजबूती

नये सौदों से तांबा वायदा में हल्की मजबूती

  •  
  • Publish Date - October 5, 2020 / 12:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) हाजिर मांग बढ़ने से सोमवार को तांबा वायदा भाव में भी 2.38 प्रतिशत की मजबूती रही और भाव 509.35 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर के लिये तांबा अनुबंध 11.85 रुपये यानी 2.38 प्रतिशत बढ़कर 509.35 रुपये प्रति किलो हो गया। इस अनुबंध में 4,308 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

विश्लेषकों का मानना है कि हाजिर बाजार में उठाव बढ़ने को देखते हुये कारोबारियों ने वायदा बाजार में सौदे बढ़ा दिये जिससे भाव बढ़ गया।

भाषा

महाबीर

महाबीर