Publish Date - December 31, 2025 / 02:13 PM IST,
Updated On - December 31, 2025 / 02:13 PM IST
मंत्रिमंडल ने वोडाफोन-आइडिया के लिए पैकेज को मंजूरी दी। एजीआर बकाया को 87,695 करोड़ रुपये पर स्थिर रखा, जिसका भुगतान वित्त वर्ष 2031-32 से वित्त वर्ष 2040-41 के बीच किया जाना है : सूत्र ।