Home » Shayari In Hindi » New Year 2026 Wishes:The old year is bidding farewell, and the new year is arriving... This New Year, send your loved ones a treasure trove of Shayari and heartwarming quotes
New Year 2026 Wishes: “पुराना साल जा रहा विदा लेकर, नया साल..! इस नववर्ष अपने प्रियजनों को भेजें Shayari का खज़ाना और दिल छू लेने वाले Quotes
नववर्ष 2026 की चमकती दहलीज पर हम सब नई उम्मीदों के साथ कदम आगे की ओर रखने को तैयार हैं! तह दिल से कामना है कि आने वाला नया साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां, प्यार, सफलता और मुस्कान लाए। तो अपनों को दिल से शुभकामनाएं भेजकर इस उत्सव को और भी यादगार बनाएं..
Publish Date - December 31, 2025 / 03:38 PM IST,
Updated On - December 31, 2025 / 03:44 PM IST
New Year 2026 Wishes/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
अपनों के लिए दिल छूने वाले संदेश, कोट्स और भावपूर्ण शायरी का खजाना!
अपनों को New Year पर भेजें सरप्राइज करने वाली Shayari, Quotes और खुशियां भरी शुभकामनाएं!
New Year 2026 Wishes: नववर्ष 2026 का स्वागत करने का समय आ गया है। आज 31 दिसंबर 2025, साल का आखिरी दिन हम सब खट्टी-मिट्ठी पुरानी यादों को संजोए एक नई शुरुआत की ओर कदम बढ़ाने जा रहे हैं। नववर्ष की दहलीज़ पर खड़े हम सभी, नई रोशनी, नई उम्मीदें, नए सपने और ढेर सारी खुशियों का स्वागत करने को तैयार खड़े हैं। हर किसी के दिल में एक उत्साह रहता है, उम्मीद रहती हैं कि आने वाला नया साल, हर व्यक्ति के जीवन में सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए। तो आइये, अपने परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों तथा सहकर्मियों को दिल से शुभकामनाएं सन्देश (New Year Wishes, Quotes, Messages, शायरी (Shayari) भेजकर इस उत्सव को और भी यादगार बनाते हैं।