एनएचपीसी के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक पद के लिए भूपेंद्र गुप्ता के नाम की सिफारिश

एनएचपीसी के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक पद के लिए भूपेंद्र गुप्ता के नाम की सिफारिश

एनएचपीसी के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक पद के लिए भूपेंद्र गुप्ता के नाम की सिफारिश
Modified Date: June 11, 2025 / 09:51 pm IST
Published Date: June 11, 2025 9:51 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) लोक उद्यम चयन बोर्ड ने बुधवार को जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लि. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद के लिए भूपेंद्र गुप्ता के नाम की सिफारिश की।

गुप्ता वर्तमान में टीएचडीसी इंडिया लि. के निदेशक (तकनीकी) पद पर हैं। टीएचडीसी बिजली क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी की अनुषंगी कंपनी है।

लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एक अधिसूचना में कहा कि गुप्ता और आठ अन्य एनएचपीसी के सीएमडी (चेयरमैन और प्रबंध निदेशक) पद के लिए साक्षात्कार को लेकर उपस्थित हुए।

साक्षात्कार के लिए एनएचपीसी के निदेशक (तकनीकी) सुप्रकाश अधिकारी, एनएचपीसी के कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार नौरियाल और चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लि. (एनएचपीसी और जेकेपीडीसी का एक संयुक्त उद्यम) के प्रबंध निदेशक रमेश मुखिया भी उपस्थित हुए।

इसके अलावा, संयुक्त सचिव (भारतीय रेलवे लेखा सेवा) मुक्ता शेखर, ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लि. के सीएमडी राजेश कुमार सिंह, आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लि. के सीईओ थंगराजन सुभाष चंदिरा बोश, भारत संचार निगम लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक (बिजनेस एरिया प्रमुख, सीतापुर) कृष्ण मोहन श्रीवास्तव और पीएफसी में कार्यकारी निदेशक अली शाह साक्षात्कार में शामिल हुए।

भाषा रमण अजय

अजय

लेखक के बारे में