एनएचपीसी ने 2021-22 के लिए 933.61 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया

एनएचपीसी ने 2021-22 के लिए 933.61 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया

  •  
  • Publish Date - March 10, 2022 / 09:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली उत्पादक एनएचपीसी ने सरकार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 933.61 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया है।

एनएचपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ए के सिंह ने बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री आर के सिंह को इस राशि के लाभांश भुगतान संबंधी कागजात सौंपे। इस मौके पर बिजली सचिव आलोक कमार और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने सरकार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 933.61 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है।

एनएचपीसी पहले ही सरकार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 249.44 करोड़ रुपये के अंतिम लाभांश का भुगतान चालू वित्त वर्ष में कर चुकी है। इस तरह वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने सरकार को कुल 1,183.05 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम