नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम (एनआईआईटी मैनेज्ड ट्रेनिंग सर्विसेज) ने शनिवार को अमेरिकी कंपनी स्वीट रश को खरीदने की घोषणा की।
स्वीट रश एक ऐसी कंपनी है जो कृत्रिम मेधा (एआई) का उपयोग करके विशेष लर्निंग अनुभव और प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करती है और इस अधिग्रहण का कुल मूल्य लगभग 2.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर है।
एक विज्ञप्ति के अनुसार यह अधिग्रहण पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनआईआईटी (यूएसए), इंक. के माध्यम से किया गया। कुल 2.6 करोड़ डॉलर की राशि में अगले पांच वर्षों के लिए प्रदर्शन के आधार पर अतिरिक्त भुगतान भी शामिल है, जो सामान्य अनुबंध शर्तों के अनुसार समायोजित किए जा सकते हैं।
स्वीट रश में 100 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं और इसके पास अमेरिका तथा कोस्टा रिका में फैले उद्योग विशेषज्ञों का बड़ा नेटवर्क है, जिसे अन्य कई लर्निंग पेशेवरों का सहयोग भी मिलता है।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय