निप्पॉनप्लाई विस्तार, ई-कॉमर्स, निर्यात प्रोत्साहन पर 250 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

निप्पॉनप्लाई विस्तार, ई-कॉमर्स, निर्यात प्रोत्साहन पर 250 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 05:55 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 05:55 PM IST

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) गुजरात की निप्पोनप्लाई इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को कहा कि वह निर्यात के लिए उत्पादन बढ़ाने, ई-कॉमर्स बुनियादी ढांचे के विकास और भंडारण एवं डिजाइन केंद्र स्थापित करने के लिए अगले तीन वर्ष में 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

वर्तमान में कंपनी पैनल और फर्नीचर विनिर्माण विस्तार में 65 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।

निप्पोनप्लाई इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक केतन ठक्कर ने कहा, ‘‘ हमारे भविष्य की रूपरेखा में निर्यात-अनुरूप उत्पादन, ई-कॉमर्स बुनियादी ढांचे, गोदाम तथा डिजाइन केंद्रों और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के लिए अगले तीन वर्ष में 250 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है।’’

उन्होंने कहा कि फर्नीचर क्षेत्र में भारत और यूरोप सहित अन्य देशों में काफी संभावनाएं हैं।

कंपनी के पास परिचालन, डिजाइन, सतह परिष्करण, लॉजिस्टिक और विपणन में 100 से अधिक पेशेवरों का दल है।

भाषा निहारिका रमण

रमण