नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने शोध संस्थानों के साथ बजट पर चर्चा की

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने शोध संस्थानों के साथ बजट पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - February 8, 2022 / 11:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को 65 से अधिक शोध संस्थानों के साथ अर्थव्यवस्था और आम बजट 2022-23 के ‘वृहद आर्थिक परिदृश्य’ पर चर्चा की।

इस चर्चा में नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (एनआईपीएफपी) तथा इक्रियर जैसे शोध संस्थान शामिल हुए।

नीति आयोग ने ट्वीट किया, ‘‘शोध संस्थानों के साथ बैठकों की श्रृंखला में पांचवीं बैठक के दौरान राजीव कुमार ने बजट और अर्थव्यवस्था के वृहत आर्थिक परिदृश्य के लेकर 65 से अधिक शोध संस्थानों के साथ चर्चा की।’’

भाषा अजय अजय रमण

रमण