एनटीपीसी समूह 20 गीगावाट पंप भंडारण परियोजनाओं पर काम कर रहा: अधिकारी

एनटीपीसी समूह 20 गीगावाट पंप भंडारण परियोजनाओं पर काम कर रहा: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 03:45 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 03:45 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) एनटीपीसी समूह देश भर में कई स्थानों पर कुल 20 गीगावाट क्षमता वाली पंप भंडारण परियोजनाओं पर काम कर रहा है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2031-32 तक ऐसी 3-5 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) परियोजनाओं को चालू करने की है।

अधिकारी ने कहा, ”एनटीपीसी समूह एनटीपीसी और इसकी पनबिजली अनुषंगी कंपनियों में 20 गीगावाट की पंप भंडारण परियोजनाओं पर काम कर रहा है।”

एनटीपीसी की अनुषंगी कंपनी टीएचडीसी इंडिया ने उत्तराखंड के टिहरी में 1,000 मेगावाट (250 मेगावाट गुणा चार इकाई) की पीएसपी परियोजना का निर्माण किया है। पहली इकाई ने इस महीने की शुरुआत में बिजली की वाणिज्यिक आपूर्ति शुरू की।

उन्होंने कहा, ”हम वित्त वर्ष 2025-26 में टिहरी पीएसपी के माध्यम से अपना पहला 1,000 मेगावाट पीएसपी चालू होते देखेंगे। वित्त वर्ष 2031-32 तक तीन से पांच गीगावाट और चालू हो जाएगा।”

पीएसपी परिसंपत्तियों की 40 वर्षों से अधिक परिचालन अवधि है और विनियमित प्रतिफल देती हैं।

अधिकारी ने कहा, ”हमने 18 परियोजनाओं के लिए प्रारंभिक व्यवहार्यता रिपोर्ट पूरी कर ली है, और चार परियोजनाओं के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर काम काफी आगे बढ़ चुका है। इस प्रकार हम अपने पोर्टफोलियो में ऊर्जा भंडारण समाधानों को बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

एनटीपीसी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी है, जो ताप, सौर और पवन सहित विविध स्रोतों से भारत की बिजली आवश्यकताओं को पूरा करती है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण