एनटीपीसी 25 करोड़ रुपये की लागत से केदारनाथ कस्बे में नागरिक सुविधाओं का पुनर्विकास करेगी

एनटीपीसी 25 करोड़ रुपये की लागत से केदारनाथ कस्बे में नागरिक सुविधाओं का पुनर्विकास करेगी

  •  
  • Publish Date - January 29, 2021 / 02:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि वह 25 करोड़ रुपये की लागत से केदारनाथ कस्बे में नागरिक सुविधाओं का पुनर्विकास करेगी। इसके लिये उसने केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ समझौता किया है।

कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल के तहत एनटीपीसी लिमिटेड ने केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ 25 करोड़ रुपये की लागत से केदारनाथ कस्बे में नागरिक सुविधाओं के पुनर्विकास के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

एनटीपीसी के निदेशक (एचआर) डीके पटेल की उपस्थिति में, उत्तराखंड सरकार में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर और एनटीपीसी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (सीएसआर / आर एंड आर / एलए) एमएसडी भट्टमिश्रा ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर