एनटीपीसी वाराणसी में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करेगी

एनटीपीसी वाराणसी में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करेगी

  •  
  • Publish Date - November 12, 2021 / 08:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) बिजली क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि वह वाराणसी में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करेगी।

कंपनी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक यह संयंत्र ठोस कचरे से होने वाले पर्यावरणीय खतरों को कम करने में मदद करेगा और स्वच्छ भारत की दिशा में योगदान देगा।

वाराणसी नगर निगम ने संयंत्र की स्थापना के लिए रमना में लगभग 20 एकड़ भूमि आवंटित की है।

इस संबंध में एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम (एनवीवीएन) लिमिटेड ने वाराणसी नगर निगम के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। संयंत्र की लागत 180 करोड़ रुपये है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय