ओडिशा ने 41,580 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं के लिए केंद्र से सहयोग मांगा

ओडिशा ने 41,580 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं के लिए केंद्र से सहयोग मांगा

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 02:48 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 02:48 PM IST

भुवनेश्वर, 11 जनवरी (भाषा) ओडिशा सरकार ने राज्य में सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा है, जिसमें 41,580 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है।

उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने शनिवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों की बजट-पूर्व परामर्श बैठक में यह मांग उठाई।

यह बैठक आम बजट 2026-27 के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सुझाव लेने के लिए बुलाई गई थी। ओडिशा सरकार की ओर से परिदा ने आगामी बजट में विचार करने के लिए कई प्रमुख मुद्दों और प्रस्तावों पर एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा।

बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने ‘विकसित भारत के लिए विकसित ओडिशा’ के लक्ष्य को प्राप्त करने और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाने हेतु ‘पूर्वोदय’ पहल के तहत केंद्र सरकार से समर्थन मांगा।

उन्होंने वित्तीय रूप से अनुशासित राज्यों को प्रोत्साहित करने और वित्त वर्ष 2026-27 के लिए ‘राज्यों को पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना’ के तहत आवंटन बढ़ाने की भी मांग की।

राज्य ने लाभार्थियों को पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ‘पूरक पोषण कार्यक्रम’ (एसएनपी) और ‘किशोरियों के लिए योजना’ (एसएजी) के तहत राशन लागत के मानदंडों में संशोधन की भी मांग की।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय