ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस का आईपीओ 22 मई को खुलेगा, मूल्य दायरा 364-383 रुपये प्रति शेयर

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस का आईपीओ 22 मई को खुलेगा, मूल्य दायरा 364-383 रुपये प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 04:29 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 04:29 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) कार्यस्थल समाधान प्रदाता ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड ने अपने 599 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कंपनी का आईपीओ 22 मई को खुलेगा और 27 मई को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक 21 मई को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

आईपीओ के तहत 128 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 1.23 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है। आईपीओ का कुल आकार 599 करोड़ रुपये बैठता है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड निर्गम की प्रबंधक हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय