ऑयल इंडिया का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 21 प्रतिशत घटकर 1,591 करोड़ रुपये पर

ऑयल इंडिया का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 21 प्रतिशत घटकर 1,591 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 09:00 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल इंडिया लि. का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में 21 प्रतिशत घटकर 1,591.48 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में उसे 2,028.83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की आय घटकर 6,182.79 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 की मार्च तिमाही में 6,589.91 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 10.13 प्रतिशत बढ़कर 6,114.19 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 5,551.85 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कमाई बीते वित्त वर्ष प्रति शेयर 37.59 रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 में 34.13 रुपये प्रति शेयर थी।

कंपनी के अनुसार, उसने 2024-25 में 67.1 लाख टन तेल समतुल्य अब तक का सबसे अधिक तेल और गैस का उत्पादन किया है।

मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कच्चे तेल का उत्पादन 2.95 प्रतिशत बढ़कर 34.58 लाख टन हो गया जबकि प्राकृतिक गैस का उत्पादन 2.20 प्रतिशत बढ़कर 32.52 अरब घन मीटर हो गया।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 1.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

भाषा रमण अनुराग

अनुराग