ओला इलेक्ट्रिक का शेयर सबसे निचले स्तर पर आने के बाद 12.50 प्रतिशत चढ़ा

ओला इलेक्ट्रिक का शेयर सबसे निचले स्तर पर आने के बाद 12.50 प्रतिशत चढ़ा

  •  
  • Publish Date - March 18, 2025 / 06:26 PM IST,
    Updated On - March 18, 2025 / 06:26 PM IST

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का शेयर मंगलवार को अबतक के सबसे निचले स्तर पर फिसलने के बाद 12.50 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।

बीएसई पर ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 12.56 प्रतिशत उछलकर 52.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इससे पहले यह कारोबार के दौरान 46.32 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था।

हालांकि, निचला स्तर छूने के बाद इसमें तेजी का रुख देखने को मिला और यह कारोबार के दौरान 15.86 प्रतिशत तक उछल गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कंपनी का शेयर 12.44 प्रतिशत बढ़कर 52.77 रुपये पर पहुंच गया।

शेयर कीमतों में उछाल आने के बाद ओला इलेक्ट्रिक का बाजार मूल्यांकन 2,597.98 करोड़ रुपये बढ़कर 23,289.18 करोड़ रुपये हो गया।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयर सोमवार को सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए थे।

दरअसल, कंपनी की अनुषंगी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने की मांग की खबर से धारणा नकारात्मक हो गई थी। ओला इलेक्ट्रिक के वाहन पंजीकरण सेवा प्रदाता रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड ने यह मांग की है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय