उमर अब्दुल्ला ने आईएटीओ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, पर्यटन को बढ़ावा देने पर चर्चा की

उमर अब्दुल्ला ने आईएटीओ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, पर्यटन को बढ़ावा देने पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 08:45 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 08:45 PM IST

श्रीनगर, 17 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने में उनके प्रयासों की सराहना की। आईएटीओ ने अपने सदस्यों से जम्मू-कश्मीर को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने की अपील की।

अब्दुल्ला ने प्रतिनिधिमंडल से कहा, ”हम यहां आने और इस यात्रा का आयोजन करने के लिए आईएटीओ के बहुत आभारी हैं, क्योंकि विश्वास दोनों तरफ से काम करता है। आपकी मौजूदगी हमें भरोसा देती है कि हम सही रास्ते पर हैं।”

हाल में हुई दुखद आतंकी घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ”इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहना कम होगा। इसने न केवल 26 परिवारों को सीधे प्रभावित किया, बल्कि कई और लोगों के आत्मविश्वास को भी प्रभावित किया। जब माहौल आशाजनक लगने लगा था, तो जून के मध्य में सुस्ती काफी कुछ कह रही है।”

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। पर्यटन क्षेत्र की मजबूती का जिक्र करते हुए उमर अब्दुल्ला ने इसके पुनरुद्धार की उम्मीद जताई।

उन्होंने कहा, ”हम चाहते हैं कि पर्यटक यहां बार-बार लौटें। इसलिए आपके सुझाव अनुभव को बेहतर बनाने, बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और साहसिक पर्यटन की संभावनाओं का विस्तार करने के लिए जरूरी है।”

बुनियादी ढांचे और संपर्क के मामले में मुख्यमंत्री ने कश्मीर के लिए नई रेल सेवाओं की लोकप्रियता का उल्लेख किया और रेल मंत्रालय के साथ क्षमता संबंधी बाधाओं के मुद्दे को उठाने का वादा किया।

उन्होंने कहा, ”मांग बढ़ रही है और हम रेलगाड़ियों की लंबाई और फेरों की संख्या बढ़ाने पर विचार करेंगे।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण