ओमेक्स लिमिटेड को अप्रैल-जून तिमाही में 185.77 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

ओमेक्स लिमिटेड को अप्रैल-जून तिमाही में 185.77 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 04:07 PM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 04:07 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 185.77 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। आमदनी घटने की वजह से कंपनी को घाटा झेलना पड़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी को 146.98 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

ओमेक्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय घटकर 298.03 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 385.23 करोड़ रुपये थी।

देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक ओमैक्स, उत्तर और मध्य भारत के आठ राज्यों के 30 शहरों में मौजूद है। अपनी स्थापना के बाद से इसने 13.5 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में रियल एस्टेट सेवाएं प्रदान की हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय