ओमैक्स को मार्च तिमाही में 145 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा, आमदनी 82 प्रतिशत बढ़ी

ओमैक्स को मार्च तिमाही में 145 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा, आमदनी 82 प्रतिशत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - May 29, 2024 / 06:13 PM IST,
    Updated On - May 29, 2024 / 06:13 PM IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी ओमैक्स लिमिटेड को बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 145.05 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आमदनी 82 प्रतिशत बढ़ी है।

वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 105.47 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

ओमैक्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में उसक कुल आमदनी 82 प्रतिशत बढ़कर 542.32 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 298.17 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो कंपनी का शुद्ध घाटा 402.60 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध घाटा 347.91 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की कुल आमदनी दोगुने से ज्यादा होकर 1,634.88 करोड़ रुपये रही है, जो 2022-23 में 798.01 करोड़ रुपये थी।

ओमैक्स उत्तर भारत में अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है।

भाषा अनुराग अजय

अजय