ओएनजीसी ने असम में गैस रिसाव को नियंत्रित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से संपर्क किया

ओएनजीसी ने असम में गैस रिसाव को नियंत्रित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से संपर्क किया

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 08:23 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) असम में एक कुएं से प्राकृतिक गैस के बेकाबू रिसाव को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को बुला रही है।

ओएनजीसी ने बुधवार को बताया कि उसने गैस के एक हिस्से को नियंत्रित तरीके से मोड़ने के लिए पास की उत्पादन सुविधा से कुएं को जोड़ा है।

यह गैस रिसाव 13 जून को पूर्वाह्न लगभग 11.45 बजे भाटियापार के बारीचुक में ओएनजीसी के रुद्रसागर तेल क्षेत्र के रिग नंबर एसकेपी 135 के कुआं नंबर आरडीएस 147ए में हुआ था। सार्वजनिक क्षेत्र की ‘महारत्न’ कंपनी की ओर से एक निजी फर्म एसके पेट्रो सर्विसेज कुएं का संचालन कर रही थी।

कंपनी ने बयान में कहा, “ओएनजीसी 147 ए से गैस प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए अपने केंद्रित संचालन को जारी रख रही है।”

कंपनी के कुआं विशेषज्ञ लगातार काम कर रहे हैं और एक अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण एजेंसी के साथ लगातार परामर्श कर रहे हैं।

ओएनजीसी ने कहा, “जमीन पर प्रयासों को और मजबूत करने के लिए घटनास्थल पर अपनी टीम को जुटाने की प्रक्रिया पहले से ही शुरू की गई है।”

हालांकि, कंपनी ने विशेषज्ञों का नाम या उनके आने का समय नहीं बताया।

ओएनजीसी ने कहा कि यह सफलतापूर्वक पास की उत्पादन सुविधा से कुएं को सफलतापूर्वक जोड़ चुकी है, जिससे गैस के एक हिस्से का नियंत्रित तरीके से दिशा-परिवर्तन किया गया है।

बयान के अनुसार, “अतिरिक्त सुरक्षा उपाय के तहत कुएं को पूरी तरह पानी से ढंककर रखा जा रहा है।”

भाषा अजय अनुराग

अजय