Data नहीं सिर्फ कॉलिंग…मिलेगी 90 दिन की वैधता, इस कंपनी ने सिर्फ बात करने के लिए पेश किया शानदार रिचार्ज प्लान

ये जानकर हैरानी होगी कि इस रिचार्ज की वेलिडिटी भी 90 दिनों तक होती है। Only Calling Recharge in BSNL, jio, Airtel

  •  
  • Publish Date - November 7, 2022 / 04:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

Unlimited calling option in BSNL:

नई दिल्ली: Only Calling Recharge भारत में टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के लिए एक से एक किफायती ऑफर पेश कर रही है। अब तो भारत के कई शहरों में 5जी भी लॉन्च कर दिया गया है, जिससे यूजर्स को ताबड़तोड़ स्पीड मिलेगी। लेकिन इन ऑफर्स में यूजर्स को डेटा के साथ कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। ऐसे में कई यूजर्स ऐसे होते हैं जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती, वो सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज कराते हैं। तो आपको बता दें कि एक कंपनी है जो यूजर्स को सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज देती है, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस रिचार्ज की वेलिडिटी भी 90 दिनों तक होती है। आइए इस प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं…

Read More: रेप के आरोपी क्रिकेटर को नहीं मिली जमानत, क्रिकेट बोर्ड पहले ही कर चुका है निलंबित

रोजाना मात्र 4 रुपए का खर्च

Only Calling Recharge बीएसएनएल के पास सिर्फ 439 रुपये में 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान है। यानी प्लान में रोज का खर्च मात्र 4.80 रुपये है। यह प्लान ट्रूली अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है। अनलिमिटेड कॉलिंग और और 300 एसएमएस के अलावा कोई प्लान में कोई अन्य लाभ नहीं मिलता है। हालांकि, यदि आपको बाद में कभी डेटा की जरूरत पड़ती है, तो आप अलग से एक डेटा प्लान खरीद सकते हैं। बीएसएनएल के पास बेहद किफायती डेटा वाउचर भी हैं। अगर आप अपने बीएसएनएल सिम कार्ड को सेकेंडरी ऑप्शन के तौर पर रखते हैं तो भी आप इस प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं, क्योंकि इससे आपको वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलेगा।

Read More: चंद्र ग्रहण के बाद सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य, दूर होगी गरीबी, होगी धन की बारिश

जल्द आएगी 5जी

जैसा कि आप इसे पढ़ रहे हैं, बीएसएनएल 4G को रोल आउट करने के लिए भी तेजी से काम कर रहा है। सरकार इस बार बहुत गंभीर है, और आने वाले वर्षों में बीएसएनएल के भी 5G में अपग्रेड होने की उम्मीद है। राज्य द्वारा संचालित दूरसंचार ऑपरेटर अतीत में सरकार के कई हस्तक्षेपों में चला गया था। लेकिन अब, बीएसएनएल भारत में पहला टेलीकॉम ऑपरेटर होगा, जिसके पास आने वाले वर्षों में बड़े पैमाने पर घरेलू 4G और संभवत: 5G नेटवर्क होगा।

Read More: प्यार चढ़ा परवान! विदेशी महिला ने हिन्दू रीति-रिवाजों से की देसी छोरे से शादी, सात जन्मों तक साथ रहने का लिया वचन, जानें इनकी प्रेम कहानी

82 दिनों की सर्विस वैलिडिटी

टेल्को द्वारा पेश किए गए प्रीपेड प्लान पर वापस आते हैं। अगर आपका बजट 500 रुपये के आसपास है और आप एक मिड-टर्म प्लान चाहते हैं लेकिन डेटा बेनिफिट के साथ, तो आप 485 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिए भी जा सकते हैं। इसके साथ, आपको 82 दिनों की सर्विस वैलिडिटी, 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbp तक हो जाएगी।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक