ओयो के स्वामित्व वाली इनोव8 ने 1,000 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

ओयो के स्वामित्व वाली इनोव8 ने 1,000 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर तीन प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 01:47 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 01:47 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) ओयो के स्वामित्व वाली सह-कार्य कंपनी इनोव8 ने कारोबार का विस्तार करने के लिए कंपनी में तीन प्रतिशत हिस्सेदारी 1,000 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर निवेशकों को बेच दी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रेमंड फैमिली ऑफिस प्रमुख निवेशक के रूप में उभरा है, जिसने लगभग दो प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।

वैश्विक यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ओयो ग्रुप ने हालांकि इस संबंध में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

इस वर्ष जनवरी में इनोव8 ने निवेशकों से 110 करोड़ रुपये जुटाए थे और अपनी 10 प्रतिशत इक्विटी गौरी खान, मैनकाइंड फार्मा, रूपा ग्रुप और जागृति डालमिया के पारिवारिक कार्यालयों सहित बड़े निवेशकों के समूह को बेच दी थी।

रितेश मलिक द्वारा 2015 में स्थापित इनोव8 के 10 शहरों दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद और इंदौर में 30 से अधिक ‘सेंटर’ हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका