ओयो अगले तीन माह में अपने मंच पर 750 और होटल जोड़ेगी

ओयो अगले तीन माह में अपने मंच पर 750 और होटल जोड़ेगी

  •  
  • Publish Date - October 16, 2023 / 03:45 PM IST,
    Updated On - October 16, 2023 / 03:45 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) आतिथ्य प्रौद्योगिकी कंपनी ओयो ने सोमवार को कहा कि वह अगले तीन माह में अपने मंच पर 750 होटल और जोड़ेगी।

कंपनी त्योहारी और शीतकालीन पर्यटन सत्र का लाभ उठाने के लिए 35 से अधिक शहरों में इन होटलों को जोड़ेगी।

ओयो ने बयान में कहा कि ज्यादातर नए होटल उसके प्रीमियम ब्रांड- पैलेट, टाउनहाउस, टाउनहाउस ओक और कलेक्शन-ओ के तहत शामिल किए जाएंगे।

कंपनी ने कहा कि नए होटलों के लिए उसका मुख्य जोर गोवा, जयपुर, मसूरी, ऋषिकेश, कटरा, पुरी, शिमला, नैनीताल, उदयपुर और माउंट आबू पर है।

ओयो के मुख्य कारोबार अधिकारी अनुज तेजपाल ने कहा कि नए होटलों को जोड़ने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के अवसर भी तैयार होंगे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय