India-EU deal: भारत-ईयू समझौते के मद्देनजर यूरोपीय संघ के संपर्क में पाकिस्तान, व्यापारिक समुदाय ने जताई चिंता

Ads

India-EU deal: पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने प्रेस वार्ता में कहा कि वे इस समझौते और उसके विवरण से अच्छी तरह अवगत हैं।

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 11:30 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 12:09 AM IST

India-EU deal, image source: reuters

HIGHLIGHTS
  • भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते
  • मंगलवार को इस समझौते पर बातचीत पूरी होने की घोषणा
  • पाकिस्तान यूरोपीय संघ के साथ लंबे समय से मित्रता

इस्लामाबाद: भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते के कारण पाकिस्तान अपने निर्यात पर पड़ने वाले प्रभावों से निपटने के लिए यूरोपीय अधिकारियों से लगातार संपर्क में है। (India-EU deal) पाक विदेश विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने प्रेस वार्ता में कहा कि वे इस समझौते और उसके विवरण से अच्छी तरह अवगत हैं। (India-EU deal)  व्यापारिक समुदाय में यह चिंता जताई जा रही है कि यह समझौता पाकिस्तान के निर्यात को प्रभावित कर सकता है, खासकर यूरोपीय बाजार में प्रतिस्पर्धा के मामले में।

मंगलवार को इस समझौते पर बातचीत पूरी होने की घोषणा

भारत और यूरोपीय संघ ने मंगलवार को इस समझौते पर बातचीत पूरी होने की घोषणा की। (India-EU deal)  इस समझौते को इसी साल हस्ताक्षरित और लागू किया जाएगा। इस समझौते के तहत भारत को यूरोपीय बाजार में शुल्क रहित प्रवेश मिलता है, जो उसकी प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति मजबूत कर सकता है।

पाकिस्तान यूरोपीय संघ के साथ लंबे समय से मित्रता

अंद्राबी ने कहा है कि पाकिस्तान यूरोपीय संघ के साथ लंबे समय से मित्रता और सहयोग को बनाए रखने के लिए प्रयास कर रहा है। (India-EU deal)  इसके लिए दोनों पक्ष व्यापार, निवेश और अन्य हितों पर बातचीत और सहयोग जारी रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यूरोपीय बाजार में अपने लाभ और निर्यात को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

ये भी पढ़ें