महंगे आयात से पाम पामोलीन में सुधार, मांग कमजोर रहने से सोयाबीन तिलहन में गिरावट

महंगे आयात से पाम पामोलीन में सुधार, मांग कमजोर रहने से सोयाबीन तिलहन में गिरावट

  •  
  • Publish Date - December 20, 2023 / 09:55 PM IST,
    Updated On - December 20, 2023 / 09:55 PM IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) देश के तेल-तिलहन बाजारों में बुधवार को सरसों तेल तिलहन, सोयाबीन तिलहन और बिनौला तेल में गिरावट आई जबकि आयात महंगा होने से कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल के भाव मजबूत रहे। मूंगफली तेल तिलहन और सोयाबीन तेल के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

शिकॉगो एक्सचेंज मंगलवार रात को गिरावट पर बंद हुआ था और फिलहाल यहां मामूली घट-बढ़ जारी है। मलेशिया एक्सचेंज में मामूली सुधार है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार में बिनौले की आवक बढ़ी है और इस फसल के कीटों के हमले से प्रभावित होने से ऐसा हुआ है। अगर इनकी जल्दी खपत नहीं की गई तो फसल के खराब होने का खतरा है। लिहाजा इसे फौरन खपाया जा रहा है और इसी वजह से इसमें गिरावट है।

उधर बड़े मार्के वाली कंपनियों ने सरसों तिलहन के खरीद के दाम घटाये हैं जिसकी वजह से सरसों के थोक दाम में गिरावट है। प्लांट वालों की लिवाली कम होने से सोयाबीन तिलहन में मामूली गिरावट है।

सूत्रों ने कहा कि आयात महंगा बैठने के साथ मलेशिया एक्सचेंज में सुधार के कारण सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में मजबूती रही। वहीं, आयातकों ने पहले सोयाबीन तेल के सौदे ऊंचे भाव पर खरीद रखे थे और अब हाजिर भाव घट गये हैं। इस स्थिति में सोयाबीन तेल के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। मूंगफली तेल के दाम ऊंचा होने के कारण लिवाल कम रहने के बीच मूंगफली तेल तिलहन के भाव भी पूर्वस्तर पर कायम बने रहे।

बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,360-5,410 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,775-6,850 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,850 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,365-2,640 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 9,950 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,695 -1,790 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,695 -1,805 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,650 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,125 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,750 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,275 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,050 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,150 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,995-5,045 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,795-4,845 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम