नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) प्रमुख बिस्किट और कन्फेक्शनरी निर्माता पार्ले प्रोडक्ट्स का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2024-25 में 8.5 प्रतिशत बढ़कर 15,568.49 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 39 प्रतिशत घटकर 979.53 करोड़ रुपये रह गया।
व्यावसायिक सूचना प्रदाता मंच ‘टोफलर’ से प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 7.32 प्रतिशत बढ़कर 16,190.98 करोड़ रुपये रही। इस आय में अन्य स्रोतों से प्राप्त आय भी शामिल है।
सूचीबद्ध इकाई ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024-25 में 17,942.67 करोड़ रुपये का एकीकृत परिचालन राजस्व दर्ज किया, जिससे यह देश की सबसे बड़ी बिस्किट और कन्फेक्शनरी कंपनी बन गई है।
गुड डे, टाइगर, न्यूट्रीचॉइस और मैरीगोल्ड जैसे ब्रांड की मालिक इस कंपनी ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 18,169.76 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की। कंपनी डेयरी और स्नैक्स सेगमेंट में भी मौजूद है।
पार्ले प्रोडक्ट्स एक गैर-सूचीबद्ध इकाई है, जो पारंपरिक रूप से पार्ले-जी, हाइड एंड सीक और मोनैको जैसे ब्रांड के साथ व्यापक बाजारों और ग्रामीण क्षेत्रों को लक्षित करती है। कंपनी अब प्रीमियम बाजार में अपनी ‘प्लैटिना’ रेंज को स्थापित करने की कोशिश कर रही है।
वित्त वर्ष 2023-24 में ब्रिटानिया का परिचालन राजस्व 16,546.21 करोड़ रुपये था, जबकि पार्ले प्रोडक्ट्स का राजस्व 14,349.40 करोड़ रुपये रहा था।
भाषा सुमित पाण्डेय
पाण्डेय