नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 225 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को अपने वित्तीय परिणामों की जानकारी दी। कंपनी को एक साल पहले समान तिमाही में 208 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान पेटीएम की एकीकृत परिचालन आय 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,914 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,828 करोड़ रुपये थी।
भाषा
योगेश अजय
अजय