Petrol Diesel Price 13 January 2026: 5 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल, डीजल की कीमतों में भी 3 रुपए तक हो सकती है कटौती, दो दिन के बाद आम जनता को मिलने वाले हैं गुड न्यूज

Petrol Diesel Price 13 January 2026: 5 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल, डीजल की कीमतों में भी 3 रुपए तक हो सकती है कटौती, दो दिन के बाद आम जनता को मिलने वाले हैं गुड न्यूज

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 08:45 AM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 09:06 AM IST

Petrol Diesel Price 13 January 2026: 5 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल, डीजल की कीमतों में भी 3 रुपए तक हो सकती है कटौती / Image: IBC24 Cusomized

HIGHLIGHTS
  • पेट्रोल की कीमतों में 4-5 रुपये कटौती होने की संभावना
  • डीजल में 2-3 रुपये प्रति लीटर की कटौती होने की संभावना
  • रिफाइनरी कीमतों (Ex-refinery Price) में भी कमी आई

बिजनेस: Petrol Diesel Price 13 January 2026: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों लगातार हो रहे उतार चढ़ाव को देखते हुए एक बार फिर उम्मीद जताई जा रही है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि दो दिन के भीतर पेट्रोल 5 और डीजल 3 रुपए तक सस्ता हो सकता है (What is the price of 1 litre of petrol today?) । हालांकि इस संबंध में अभी तक अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, लेकिन 15 जनवरी रात 12 बजे तक ईंधन के नए रेट जारी कर दिए जाएंगे।

5 रुपए तक सस्ता होगा पेट्रोल

Petrol Diesel Price 13 January 2026: मिली जानकरी के अनुसार 12 जनवरी तक, ग्लोबल मार्केट में पेट्रोल की कीमतें $2.74 प्रति बैरल तक आ गई है, जिसके बाद दाम $69.27 से घटकर $66.54 प्रति बैरल हो गया है। वहीं, पेट्रोल प्रीमियम भी कम हो गया, जो 13 सेंट गिरकर $5.01 प्रति बैरल हो गया। ऐसे में ये माना जा रहा है कि अगले दो दिन के भीतर ईंधन के दाम में भारी कटौती देखने को मिल सकती है।

डीजल के रेट में भी 3 रुपए तक कटौती संभव

ग्लोबल बदलावों को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार जनवरी 2026 के दूसरे पखवाड़े में पेट्रोल की कीमत में 4-5 रुपए प्रति लीटर और डीजल के रेट में 2-3 रुपए प्रति लीटर कटौती कर सकती है। फिलहाल पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम 253.17 रुपए प्रति लीटर है। जबकि डीजल 257.08 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। (Which state has cheap petrol?)

एक महीने में दूसरी बार घटेंगे दाम

गौरतलब है कि 1 जनवरी को भी सरकार ने ईंधन के दाम में कटौती किया था। ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने पेट्रोल की कीमत में 10.28 रुपए और डीजल की कीमत में 8.57 रुपए की कटौती थी। वहीं, एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के रेट में कटौती की उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में कितनी कटौती होने की उम्मीद है?

अनुमान के मुताबिक, जनवरी 2026 के दूसरे भाग में पेट्रोल की कीमतों में 4 से 5 रुपये प्रति लीटर की कमी की जा सकती है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में कितनी गिरावट आई है?

वैश्विक पेट्रोल की कीमतें 2.74 डॉलर प्रति बैरल गिरकर अब 66.54 डॉलर पर आ गई हैं।

क्या डीजल की कीमतों में भी कोई बदलाव होगा?

हाँ, डीजल की कीमतों में भी प्रति लीटर 2 से 3 रुपये की कटौती होने की संभावना जताई जा रही है।

रिफाइनरी कीमतों (Ex-refinery Price) पर इसका क्या असर पड़ा है?

पेट्रोल की रिफाइनरी कीमत 145.57 रुपये से घटकर 139.06 रुपये और डीजल की कीमत 149.99 रुपये तक आ गई है।

कीमतों में यह राहत कब से मिलने की उम्मीद है?

अर्थशास्त्रियों और तेल बाजार के रुझानों के अनुसार, ईंधन की कीमतों में यह कटौती 15 जनवरी 2026 के बाद प्रभावी हो सकती है।