Petrol Diesel Price Today in India: पेट्रोल 92 और डीजल 87 रुपए लीटर / Image Source: File
इस्लामाबाद: Petrol Diesel Price Latest News Today रोजाना तेजी से बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। दैनिक उपभोग से लेकर जरूरी चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सामानों का रेट बढ़ने का सबसे बड़ा कारण महंगे डीजल को माना जाता है, क्योंकि सभी सामानों की ट्रांसपोर्टिंग डीजल वाहनों से होती है। ऐसे में जनता सरकार की ओर टकटकी लगाए देख रही है कि उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी। जनता की उम्मीदों के अनुरुप खबर आ रही है कि ईंधन के दाम में सरकार राहत देने का ऐलान कर सकती है।
Petrol Diesel Price Latest News Today मिली जानकारी के अनुसार ब्रेंट और डब्ल्यूटीआई की दरें 1 प्रतिशत से अधिक देखी गईं, लेकिन समग्र बाजार आशावाद अमेरिका-चीन व्यापार तनावों द्वारा सीमित था। तेल की मांग और कीमतों के पूर्वानुमान कम कर दिए गए हैं और बाजार संरचना अब अधिक आपूर्ति के संकेत दिखाती है, जैसा कि ब्रेंट वायदा कॉन्टैंगो में परिलक्षित होता है।
ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी को मानें तो आज आधी रात से पेट्रोल 8-8.50 रुपए सस्ता हो सकता है। वहीं, डीजल के रेट की बात करें तो कीमतों में 5.50 रुपए से 7 रुपए तक की कटौती की जा सकती है। जबकि केरोसिन तेल और हल्के डीजल की कीमतों में भी 7 रुपए की कटौती होने की उम्मीद है।अनुमानित कटौती को जनता के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है, जो लगातार मुद्रास्फीति और उच्च जीवन लागत से जूझ रही है।
सरकार कथित तौर पर मुद्रास्फीति के दबाव को कम करने की अपनी व्यापक रणनीति के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को कम वैश्विक तेल कीमतों का पूरा लाभ देने के लिए उत्सुक है। ईदुल फितर से पहले पिछले पखवाड़े की समीक्षा में, संघीय सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 1 रुपए प्रति लीटर की कटौती की, जिससे यह 254.63 रुपए प्रति लीटर हो गई। हालांकि, डीजल की कीमतें 258.64 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहीं।
Products | Current Price | Expected Price |
Petrol | 254.63 | 246.13 – 246.63 |
Diesel | 258.64 | 251.64 – 252.14 |