नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 7,834.39 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।
पीएफसी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 7,214.90 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 28,901.22 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,754.73 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 3.65 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश भी घोषित किया। इसके साथ कुल मिलाकर अंतरिम लाभांश 7.35 रुपये प्रति शेयर हो गया है।
भाषा योगेश रमण
रमण