PM Kisan 20th Installment: PM किसान की 20वीं किस्त कब? करोड़ों किसानों के मन में उठ रहे सवालों का जवाब यहां!…

PM Kisan 20th Installment: PM किसान की 20वीं किस्त कब? करोड़ों किसानों के मन में उठ रहे सवालों का जवाब यहां!...

PM Kisan 20th Installment: PM किसान की 20वीं किस्त कब? करोड़ों किसानों के मन में उठ रहे सवालों का जवाब यहां!…

(PM Kisan 20th Installment, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 29, 2025 / 01:22 pm IST
Published Date: June 29, 2025 1:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 20वीं किस्त जुलाई में आने की उम्मीद।
  • मोबाइल नंबर और आधार अपडेट जरूरी।
  • केवल पात्र किसानों को ही पैसा मिलेगा।

PM Kisan 20th Installment: देशभर के लाखों किसान PM-KISAN योजना की 20वीं किस्त का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 2 हजार की अगली किस्त जुलाई में जारी होने की संभावना जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, PM मोदी इस किस्त को जुलाई 2025 में किसी कार्यक्रम के दौरान जारी कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पिछली किस्त यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी हुई थी।

इस बार देरी क्यों हो रही है?

आमतौर पर ये किस्तें फरवरी, जून और अक्टूबर में आती हैं, लेकिन इस बार तारीख की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। इसके अलावा वेबसाइट या सोशल मीडिया पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं आया है, जिससे किसानों को और थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

किसान अपने दस्तावेज अपडेट करें

इस विलम्ब के बीच किसानों के लिए यह बढ़िया मौका है कि किसान अपना मोबाइल नंबर और दस्तावेज सही करें। वहीं, अगर मोबाइल नंबर बदल गया है या निष्क्रिय हो गया है, तो ऑनलाइन PM-KISAN वेबसाइट पर लॉगिन करके उसे अपडेट कर सकते हैं। अगर ऑनलाइन संभव न हो, तो निकटतम CSC या कृषि विभाग कार्यालय पर जाकर नया नंबर दर्ज अपडेट करवाएं। बता दें कि इसके बिना OTP-आधारित सत्यापन संभव नहीं हो पाता, जिससे किस्त रूक भी सकती है।

 ⁠

e-KYC पूरी करना अनिवार्य

पीएम किसान रजिस्टर्ड किसानों के लिए इलेक्ट्रॉनिक KYC (e-KYC) पूरी करना अनिवार्य है। इसे आप इन तीन तरीकों से पूरा कर सकते हैं-

OTP आधारित (जो आधार मोबाइल से लिंक हो)
बायोमेट्रिक (नजदीकी CSC पर जाकर)
चेहरे की पहचान (वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग किसानों के लिए अनिवार्य सुविधा)

इसके बिना नाम लाभार्थी सूची से हटाया जा सकता है और अगली किस्त नहीं मिल पाएगी। इसलिए पात्र किसानों को भुगतान में रूकावट से बचने के लिए e-KYC पूरी करना जरूरी है।

किस्त की स्थिति की जांच ऐसे करें

सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
‘अपना स्टेटस जानें’ पर क्लिक करें
अपना पंजीकरण नंबर या आधार नंबर दर्ज करें
आपकी e-KYC प्रक्रिया पूरी हुई है या नहीं, यह जांच करें
साथ ही यह भी देखें कि आपकी किस्त जारी हुई या नहीं

PM-KISAN योजना क्या है?

PM-KISAN योजना 2019 में भारत की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ संचार (DBT) योजना के रूप में शुरू की गई थी। पात्र किसान हर चार महीने में 2,000 रुपये पाते हैं यानी सालाना 6,000 रुपये (अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर, दिसंबर-मार्च)।

PM-KISAN योजना के लिए पात्रता

भारत का नागरिक होना चाहिए।
खेती योग्य भूमि का मालिक होना चाहिए।
छोटा या सीमांत किसान होना चाहिए।
10,000 रुपये से अधिक मासिक पेंशन नहीं होना चाहिए।
आयकरदाता नहीं होना चाहिए।
संस्थागत भूमिधारक नही होना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।