RBI New Deputy Governor: RBI की नई डिप्टी गवर्नर बनी पूनम गुप्ता, तीन साल के लिए होगा कार्यकाल

RBI New Deputy Governor: RBI की नई डिप्टी गवर्नर बनी पूनम गुप्ता, तीन साल के लिए होगा कार्यकाल

  •  
  • Publish Date - April 2, 2025 / 06:03 PM IST,
    Updated On - April 2, 2025 / 06:12 PM IST

RBI New Deputy Governor/ Image Credit: CNBC-TV18 X Handle

HIGHLIGHTS
  • आरबीआई की नई डिप्टी गवर्न बनी पूनम गुप्ता ।
  • तीन साल के लिए होगा कार्यकाल।
  • माइकल देबव्रत पात्रा ने जनवरी में छोड़ा था पद।

नई दिल्ली।RBI New Deputy Governor: सरकार ने प्रतिष्ठित शोध संस्थान नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लॉयड इकनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) की महानिदेशक पूनम गुप्ता को तीन साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। माइकल देबव्रत पात्रा के जनवरी में पद छोड़ने के बाद आरबीआई में डिप्टी गवर्नर का पद खाली हो गया था।

Read More: Rape with Friend’s Wife: दोस्त की बीवी को बनाया हवस का शिकार.. फिर देने लगा बदनाम करने की धमकी, जानें क्या हुआ अंजाम

पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य है

मिली जानकारी के अनुसा, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने गुप्ता की आरबीआई में डिप्टी गवर्नर पद पर नियुक्ति को उनके कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल के लिए मंजूरी दी है। वर्तमान में पूनम गुप्ता एनसीएईआर की महानिदेशक हैं। वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य और 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की संयोजक भी हैं। वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक में लगभग दो दशक तक वरिष्ठ पदों पर काम करने के बाद वह 2021 में एनसीएईआर में शामिल हुईं।

Read More: Electricity Bill Hike: आम आदमी को लगा महंगाई का एक और झटका, 20 फीसदी तक महंगी हो सकती है बिजली, नोट‍िफ‍िकेशन जारी

अर्थशास्त्र में किया पीएचडी

RBI New Deputy Governor: पूनम गुप्ता ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स, यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड (अमेरिका) में पढ़ाया और आईएसआई (भारतीय सांख्यिकी संस्थान), दिल्ली में ‘विजिटिंग फैकल्टी’ के रूप में काम किया। वह राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (एनआईपीएफपी) में आरबीआई चेयर प्रोफेसर और आईसीआरआईईआर में प्रोफेसर भी रही हैं। गुप्ता के पास अमेरिका के मैरीलैंड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नात्कोत्तर डिग्री और पीएचडी तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र पर पीएचडी के लिए 1998 में एक्जिम बैंक पुरस्कार जीता था।

 

 

 

पूनम गुप्ता कौन हैं?

पूनम गुप्ता एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री हैं, जो एनसीएईआर की महानिदेशक थीं। उन्हें तीन साल के लिए RBI की नई डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है।

पूनम गुप्ता को RBI का डिप्टी गवर्नर क्यों बनाया गया?

उनकी मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि और विश्व बैंक एवं IMF में उनके दो दशकों के अनुभव को देखते हुए यह नियुक्ति की गई।

पूनम गुप्ता की शिक्षा और करियर क्या है?

उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से अर्थशास्त्र में मास्टर और पीएचडी की। वह IMF, विश्व बैंक, ICRIER और NIPFP में उच्च पदों पर काम कर चुकी हैं।

पूनम गुप्ता का कार्यकाल कितने साल का होगा?

उनका कार्यकाल तीन साल का होगा, जो उनकी कार्यभार संभालने की तारीख से लागू होगा।