पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से हो जाएंगे मालामाल, सिर्फ 12,000 के निवेश पर मिलेगा करोड़ों रुपये का मुनाफा!

Rs 12000 post office scheme will make you rich पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम लंबी अवधि में बड़ा कॉर्पस बनाने में काफी मददगार है।

  •  
  • Publish Date - April 19, 2023 / 03:10 PM IST,
    Updated On - April 19, 2023 / 03:14 PM IST

post office latest scheme:  यदि आप अच्छी जगह पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको अमीर बना सकती हैं। वह योजना है पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना। पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम लंबी अवधि में बड़ा कॉर्पस बनाने में काफी मददगार है।

सबसे सुरक्षित निवेश

इस स्कीम की खासियत यह है कि इसमें आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित है। यह बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं होता है। ये ब्याज दरें सरकार द्वारा तय की जाती हैं, जिनकी तिमाही आधार पर समीक्षा की जाती है। पोस्ट ऑफिस में फिलहाल पीपीएफ स्कीम पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।

Read more: स्कूल बंद, परीक्षाएं रद्द… छात्र संगठन ने किया राज्यव्यापी बंद का आह्वान, इस मांग को लेकर सड़कों पर उतरे युवा

बैंक शाखा में खोला जा सकता है खाता

आप डाकघर या बैंक शाखा में सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) खाता खोल सकते हैं। यह खाता महज 500 रुपये से खोला जा सकता है। इसमें सालाना 1.50 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। इस खाते की मैच्योरिटी 15 साल की होती है। लेकिन, मैच्योरिटी के बाद इसे 5-5 साल के ब्रैकेट में आगे बढ़ाने की भी सुविधा है।

हर महीने 12,500 रुपए निवेश कर बनाएंगे करोड़पति

अगर आप पीपीएफ खाते में हर महीने 12,500 रुपये जमा करते हैं और इसे 15 साल तक बनाए रखते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको कुल 40.68 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें आपका कुल निवेश 22.50 लाख रुपए होगा, जबकि 18.18 लाख रुपए आपकी ब्याज से होने वाली आय होगी। यह कैलकुलेशन अगले 15 साल के लिए 7.1 फीसदी सालाना की ब्याज दर मानकर की गई है। ब्याज दर में बदलाव होने पर परिपक्वता राशि बदल सकती है। यहां जानें कि पीपीएफ में कंपाउंडिंग सालाना आधार पर होती है।

ऐसे होगा करोड़ों का मुनाफा

post office latest scheme: अगर आप इस योजना से करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको इसे 15 साल बाद दो बार 5-5 साल तक बढ़ाना होगा। यानी अब आपकी निवेश अवधि 25 साल हो गई है। इस तरह 25 साल बाद आपका टोटल कॉर्पस 1.03 करोड़ रुपये हो जाएगा। इस अवधि में आपका कुल निवेश 37.50 लाख रुपये होगा, जबकि आपको ब्याज आय के रूप में 65.58 लाख रुपये मिलेंगे। ध्यान रहे कि अगर आप पीपीएफ खाते को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो मैच्योरिटी से एक साल पहले आवेदन देना होगा। परिपक्वता के बाद खाते को बढ़ाया नहीं जा सकता है।

Read more: India News Today 19 April Live Update : यह नामांकन मात्र MLA का नहीं बल्कि कर्नाटक को आगे बढ़ाने का एक रास्ता है: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 

कर पर लाभ

पीपीएफ योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर लाभ प्रदान करती है। इसमें स्कीम में 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर डिडक्शन लिया जा सकता है। पीपीएफ में अर्जित ब्याज और परिपक्वता राशि भी कर मुक्त है। इस तरह पीपीएफ में निवेश ‘ईईई’ श्रेणी में आता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार छोटी बचत योजनाओं को प्रायोजित करती है। इसलिए सब्सक्राइबर्स को इसमें निवेश पर पूरी सुरक्षा मिलती है। इसमें अर्जित ब्याज पर सॉवरेन गारंटी मिलती है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें