हावड़ा (प.बंगाल), आठ दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार किसानों को बेमौसम बारिश के बारे में चेतावनी देने में विफल रही, जिससे राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में आलू की फसल को नुकसान हुआ। नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को यह दावा किया।
अधिकारी ने हावड़ा जिले के उलुबेरिया में कुछ आलू खेतों का दौरा किया और फसल के नुकसान का आकलन किया।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य भर के आलू किसानों को वित्तीय झटका लगा है क्योंकि पिछले तीन दिनों में बेमौसम बारिश से उनकी फसलें बर्बाद हो गईं। कृषि विभाग की चेतावनी के अभाव में वे कोई सावधानी नहीं बरत सके।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्राकृतिक आपदा के लिए सरकार को दोष नहीं दे रहा हूं। हालांकि, संबंधित विभाग किसानों को चेतावनी जारी करने में विफल रहा। वे त्योहारों के आयोजन में व्यस्त थे।’’
भाजपा नेता अधिकारी ने कहा कि सरकार को किसानों के बीच तेजी से विकसित होने वाले उच्च गुणवत्ता वाले आलू के बीज मुफ्त में वितरित करने चाहिए ताकि उनके नुकसान का कुछ हिस्सा पूरा हो सके।
उन्होंने कहा कि किसानों को केंद्रीय फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल सका क्योंकि ममता बनर्जी सरकार ने इससे बाहर निकल कर अपना फसल बीमा पेश किया था, जो शुरू नहीं हुआ।
विधानसभा में टीएमसी के उप मुख्य सचेतक तापस रॉय ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कृषि विभाग ने किसानों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया।
उन्होंने दावा किया, ”स्थिति से निपटने के लिए वह निश्चित रूप से कदम उठायेंगे क्योंकि यह सरकार हर स्थिति में किसानों के साथ खड़ी है। सुवेंदु इस मुद्दे पर सस्ती राजनीति कर रहे हैं।”
भाषा राजेश राजेश रंजन
रंजन