पावर ग्रिड के बोर्ड ने 367 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी

पावर ग्रिड के बोर्ड ने 367 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - November 22, 2023 / 07:59 PM IST,
    Updated On - November 22, 2023 / 07:59 PM IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल (बोर्ड) ने बुधवार को बिजली पारेषण परियोजनाओं में लगभग 367 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

बीएसई को दी सूचना में कंपनी ने कहा है कि पावरग्रिड की परियोजनाओं में निवेश पर गठित निदेशकों की समिति ने 22 नवंबर, 2023 को हुई अपनी बैठक में दो परियोजनाओं के लिए निवेश को मंजूरी दे दी है।

नियामकीय सूचना के अनुसार, पहली परियोजना जिसे मंजूरी मिली है, वह 142.69 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर तेलंगाना के महेश्वरम (पीजी) सबस्टेशन में एक गुणा 1500 एमवीए (तीसरा), 765/400 केवी आईसीटी द्वारा परिवर्तन क्षमता में वृद्धि वाली परियोजना है।

इसे 10 जुलाई, 2023 को सीटीयूआईएल (सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी) के पत्र द्वारा सूचना की तारीख से 21 महीने के भीतर – नौ अप्रैल, 2025 तक चालू किया जाना है।

बोर्ड ने 224.41 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर चौथे चरण (7-जीडब्ल्यू) – भाग ई-4 के तहत गुजरात के खावड़ा क्षेत्र में संभावित आरई क्षेत्र से बिजली की निकासी के लिए पारेषण प्रणाली को भी मंजूरी दे दी, जिसे 10 जुलाई, 2023 को सीटीयूआईएल पत्र द्वारा सूचना की तारीख से 24 महीने के भीतर – नौ जुलाई, 2025 तक चालू किया जाना है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय