पावर ग्रिड जेपी पावरग्रिड में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी 351 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी

पावर ग्रिड जेपी पावरग्रिड में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी 351 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी

  •  
  • Publish Date - March 19, 2021 / 05:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (पीजीसीआईएल) ने जेपी पावरग्रिड लि. (जेपीएल) में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी 351.64 करोड़ रुपये में अधिग्रहण को लेकर जयप्रकाश पावर वेंचर्स के साथ शेयर खरीद समझौता किया है।

पावर ग्रिड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सौदा पूरा होने के बाद जेपीएल, पीजीसीआईएल की पूर्ण अनुषंगी इकाई बनी जाएगी।

सूचना के अनुसार पीजीसीआईएल, जयप्रकाश पावर वेंचर्स में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी कुल 351.64 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

जेपीएल संयुक्त उद्यम ने हिमाचल प्रोदश में करछम-वांगतू परियोजना से बिजली के पारेषण को लेकर 214 किलोमीटर लंबी ईएचवी (एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज) बिजली पारेषण परियोजना का विकास किया है।

इस बिजली पारेषण लाइन से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को बिजली की आपूर्ति और वितरण की जाती है।

भाषा रमण पाण्डेय

पाण्डेय